सरपंच पति ने शासकीय राशि हड़पने की नीयत से अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी थी हत्या … कापू पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई

विजय शर्मा ,कापू । जमरगा ग्राम में हुए नाई के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरपंच पति और उसके 3 साथियों ने मिल कर 4 लाख रुपये के लोभ में हत्या कर लाश को गांव के तालाब के मेढ़ में खोद कर गाड़ दिया था ।जिस व्यक्ति हत्या की गई वह गांव में हीं नाइ का काम करता था . कुछ माह पूर्व उसकी पत्नी की जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गई थी जिसके कारण शासन की ओर से नाइ लोहार उर्फ टिपलु को 4 लाख रुपये का सहायता राशि मिली जिसे उसके बैंक के खाता में जमा कर दिया था यह बात सरपंच पति प्रताप राठिया और उसके साथियों को मालूम था बार बार पैसा निकाल देने की बात टिपलु नाइ से करते थे एक दिन नाइ को अपने साथ बैंक ले गए जहाँ 4 लाख रुपये निकालने की बात सामने आ रही है बैंक से वापस आते समय सरपंच पति और उसके साथियों के मन में खोट आ गया और पूरी राशि हड़पने की नीयत से एक राय होकर पीपलू नाई की हत्या कर दी और तालाब के मेड़ में खुदाई कर दफना दिए उसके बाद पुलिस में गुमशुदा की रिपोर्ट भी इन्ही लोंगो ने की । पुलिस जब गांव जांच के लिए गई तो ग्राम वासियों ने मृतक को आरोपी के साथ में देखने की बात कही जिससे पुलिस को भी संदेह हुआ और चारो आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई। चारो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करने पर कापू पुलिस ने सछम अधिकारी के सामने लाश को निकाल कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी सभी चारो आरोपी प्रताप सिंह राठिया , राम दास महंत ,समीर दास एवम एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि सरपंच पति के ऊपर पहले भी आवास योजना के हितग्राहियो का पैसा गमन का आरोप लग चुका है।