राज्य
सुनील शर्मा होंगे सरगुजा जिले के नए एडिशनल एसपी , ओम चंदेल का सुकमा के एडिशनल एसपी बनाए गए
रायपुर।। गृह विभाग ने DSP, ASP सहित 11 अधिकारियो का तबादला आदेश जारी किया है. जारी सूची में सुनील शर्मा, रहित झा, प्रज्ञा मेश्राम , संजय ध्रुव , अनंत साहू, ओम चंदेल, मनीशंकर चंद्रा , लोकेश देवांगन, अभिषेक झा, हरीश पाटिल और पारुल अग्रवाल का नाम शामिल है।