ग्राम केसमा में वन विभाग की टीम ने 35 नग चिरान लोड पिकप किया जप्त, एक आरोपी व बाइक भी पकड़ाया
उदयपुर:- वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम केसमा में वन विभाग की टीम ने रविवार की रात 12:30 बजे के करीब 35 नग चिरान लोड पिकअप को जप्त किया है पिकअप में 33 नग साल तथा 2 नग साजा का चिरान लोड था। अवैध परिवहन में शामिल वाहन चालक मुनेश्वर पिता अमर साय उम्र 25 वर्ष को भी पकड़ा गया है। इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन पैशन क्रमांक सीजी 15 सी एफ 4514 को भी जप्त किया गया है।
जप्त लकड़ी 0.600 घन मीटर के करीब बताई जा रही है। जिसका बाजार मूल्य 30 हजार रुपये के करीब है।
उक्त कार्यवाही में वन प्रबंधन समिति केसमा डेवापारा अध्यक्ष नारायण सिंह, सदस्य प्रताप सिंह, रघुवीर, बलबीर तथा वन विभाग के रेंजर श्रीमती सपना मुखर्जी, परिक्षेत्र सहायक विनय कुमार सिंह, राम बिलास सिंह, वनरक्षक सियाराम वर्मा प्रवीण शर्मा इग्नेश बेक बुधसाय राजवाड़े, हरिशंकर उइके, अहिस कपूर, शशिकांत सिंह, नंदकुमार सिंह, धनेश्वर सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, गिरीश बहादुर सिंह, राजेश राजवाड़े, आर्मो कुमार, सक्रिय रहे।