अम्बिकापुर
नाबालिग बालिका को भगाकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
महेश यादव, मैनपाट । नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को कमलेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 मार्च को नाबालिक बालिका के पिता द्वारा थाना कमलेश्वरपुर में सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग बेटी 2 मार्च से घर से कहीं चली गई है जिस पर कमलेश्वरपुर पुलिस के द्वारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस के द्वारा सतत खोजबीन के दौरान पीड़िता व आरोपी दलदली जंगल में मिले पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी कार्तिक घिंचा उम्र 20 वर्ष के द्वारा नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया था वह उसके साथ दुष्कर्म किया पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।