कोतवाली में पदस्थ आरक्षक से युवकों ने घर में घुसकर की मारपीट.. सप्ताह भर में पुलिसकर्मी से मारपीट की दूसरी घटना .. एसपी ने कहा आपसी रंजिश का मामला
अंबिकापुर_ सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में इन दिनों अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है कुछ दिनों पूर्व कोतवाली थाना में एक पार्षद व उसके साथियों द्वारा थाना में घुसकर एक आरक्षक को मारने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि दूसरी घटना कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक को बुरी तरह से मारने का मामला सामने आया है . प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक शम्मी साकेत तिवारी निवासी गोधनपुर आज दिनांक 05/03/ 2021 को सुबह 7:30 बजे अपने घर से ड्यूटी के लिए थाना निकल रहा था कि पड़ोस के दो युवक आरक्षक के घर के बाहर अपने कुत्ते को शौच कर आ रहे थे शौच कराते देख आरक्षक उन्हें शौच कराने से मना किया किंतु उन दोनों युवकों के द्वारा आरक्षक की बात को अनसुना करते हुए उसकी बात को नहीं मानी बल्कि दोनों युवकों ने आरक्षक से वाद-विवाद करने लगे इसके बाद दोनों पक्षों के मध्य वाद विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया और दोनों युवकों को आरक्षक ने थप्पड़ मार दिया।
इसके बाद दोनों युवक रानू सिंह, प्रिंस सिंह ने आरक्षक के साथ विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दिया मारपीट से आरक्षक के सिर में भी गहरी चोट आई और उसके सर से खून भी निकलने लगा। इसी गंभीर हालत में आरक्षक ने गांधीनगर थाना पहुंचकर उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 254, 506, 330, 30 के तहत अपराध दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले में एसपी टी आर कोसीमा ने कहा कि-
यह मामला कुछ दिनों पूर्व कोतवाली थाने में आरक्षक के साथ हुए मारपीट से अलग है, आरक्षक शम्मी साकेत तिवारी और उन दोनों युवकों का पुराना आपसी विवाद रहा है इसके रंजिशवश मौका देख कर दोनों युवकों ने आरक्षक की बुरी तरह से पिटाई कर दी है।