अम्बिकापुरसरगुजा संभाग

ऑटो एसोसिएशन की मांग शहर में ऑटो चलाने की मिले अनुमति….. केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव को सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर. : ऑटो एसोसिएशन अंबिकापुर के द्वारा टीएस सिंह देव कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को व्हाट्सएप के माध्यम से एवं सरगुजा कलेक्टर अंबिकापुर को आवेदन सौंपकर ऑटो एसोसिएशन के द्वारा आज यह मांग की गई है कि ऑटो एसोसिएशन अंबिकापुर के सदस्यों को ऑटो संचालित करने की अनुमति दी जाए। क्योंकि लगभग 55 दिन से लॉक डाउन की स्थिति में ऑटो चालकों की स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है ।ऑटो चालक अपनी जीविका चलाने में असमर्थ हो चुके हैं और शहर में अधिकांश ऑटो फाइनेंस में है आने वाले समय में किस्त की भी समस्या आने वाली है। वह भी मानसिक चिंता बनी हुई है की किस्त का पैसा कहां से आएगा और जिस तरीके से अन्य व्यवसाय को कुछ छूट दी गई है उसको देखते हुए ग्रामीणों को भी गांव से आने में समस्या हो रही है क्योंकि हर किसी के पास अपनी निजी वाहन नहीं होती है और शहर में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि दुकानों तक आने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है एवं हॉस्पिटल में भी मरीजों को आने जाने की समस्या आ रही है इन सब को देखते हुए जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ऑटो संचालित करने का अनुमति प्रदान करें ऑटो एसोसिएशन के द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया है कि अगर उन्हें अनुमति प्रदान की जाती है तो वह ऑटो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे एवं सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे एवं मास्क पहनकर ही ऑटो संचालित का कार्य करेंगे आवेदन सौंपते समय ऑटो एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ओनिमेश सिन्हा एवं जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता एवं महिला अध्यक्ष गीता सिंह भी उपस्थित।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button