गांव के बच्चों के साथ तालाब में नहाने गई 4 वर्षीय बालिका की तालाब में डूबने से मौत
कुनकुरी/बगीचा-अपने घर में बिना बताए गांव के अन्य बच्चो के साथ तालाब में नहाने गई 4 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी। बच्ची के तालाब में डूबने की जानकारी मिलने में आनन फानन में परिजनों ने बच्ची को तालाब से बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरडेग लापापारा की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लापापारा निवासी रामकुमार की 4 वर्षीय बेटी जसिंता मंगलवार की सुबह गांव के अन्य बच्चांे के साथ घर में बीना बताए हुए तालाब में नहाने के लिए चली गई थी। तालाब में पंहुचने के बाद उसका पैर फिसल जाने से अचानक वह तलाब के गहरे पानी में चली गई। जंसिता को गहरे पानी में जाते हुए देखकर साथ में गए एक बच्चे ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए तालाब के पास से दौड़ते हुए गांव वापस जाकर घटना के संबंध में बच्ची के पिता और गांव वालों को जाकर बच्ची के डूबने की सूचना दी। बच्चे के सूचना पर रामकुमार और अन्य गांव वाले तालाब के पास पंहुच कर आनन फानन में तालाब से बच्ची को निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल लेकर चले गए। अस्पताल पंहुचने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गर्मी के दिनों में ग्रामीणों के द्वारा निस्तार के कार्य के लिए गांव के तालाब का उपयोग किया जाता है। इसी क्रम में कुरडेग के ग्रामीण भी पास के तालाब में नहाने जाया करते हैं। लेकिन मंगलवार की सुबह मृतिका जब तालाब के पास पहुंची तब वहां पर और कोई भी व्यक्ति नहीं था। जिसके कारण बच्ची को नहीं बचाया जा सका।