जशपुर एस पी की बड़ी कार्यवाही ,थाना प्रभारी सहित दो को किया लाईन अटैच

ब्रेकिंग न्यूज़
कुनकुरी/फरसाबहार-जशपुर एसपी ने बड़ी कार्यवाही की है।बीते शनिवार को फरसाबहार थाने के रनई के किसान ललित यादव उर्फ जोगेंद्र यादव को फरसाबहार पूलिस द्वारा लॉक डाउन उलंघन करने का हवाला देकर की गई पिटाई के मामले में 2 पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच किये जाने के बाद फरसाबहार थाना प्रभारी मार्बल को भी लाईन अटैच कर दिया है ।जशपुर एसपी शंकर लाल बघेल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आज एस आई मार्बल सहित एक अन्य पुलिसकर्मी को भी लाईन अटैच कर दिया है ।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव ने बताया कि वो सोमबार को इसी मामले एसपी बघेल से मिलने जशपुर गए थे और उन्हें एसपी के द्वारा समुचित कार्यवाही का आश्वसन दिया गया था ।
आपको बता दें कि रनई में किसान की पिटाई का मामला पहले सामाजील बाद में राजनीतिक रंग लेने लगा था ।सोशल मीडिया में इस मामले को लेकर एक राजनैतिक खेमे ने सोशल मीडिया पर मोर्चा ही खोल दिया था ।