राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर दर्री पुलिस ने निकाली बाईक हेलमेट रैली
विनोद शुक्ला कोरबा – राष्ट्रीय सुरक्षा माह के आयोजन को लेकर कोरबा पुलिस द्वारा जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 18 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा माह के मध्य दर्री थाना क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम जैलगाव चौक विशेष सांस्कृतिक लोक नृत्य व गायन का आयोजन किया जहां स्थानीय कलाकारों ने अपने नृत्य व संगीत कला से सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठोर विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता आर.के श्रीवास ,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री खोमन लाल सिन्हा , लायंस क्लब विधुत्त नगर के पदाधिकारी राजेन्द्र तिवारी,स्थानीय पार्षदगण , यातायात निरीक्षक संजय साहू,व दर्री थानां प्रभारी विजय चेलक उपस्थिती में यातायात के नियमों को घर-घर व आम जनो तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए दर्री पुलिस परिवार द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य व संगीत के माध्यम से यातायात के नियमों व सुरक्षा के गुण बताए गए। इस बीच सिर पर हेलमेट पहने लगभग 200 दुपहिया वाहन चालको की रैली को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा व एचटीपीपी के मुख्य अभियंता आर.के श्रीवास ने हरि झंडी दिखाते हुए रवाना किया। साथ ही दर्री पुलिस द्वारा कटघोरा मुख्य मार्ग पर विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जहां मालवाहक , भारी वाहन टैंकर चालक परिचालको का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया ,साथ ही उपयोगी दवाएं भी वितरित होली क्रास हॉस्पिटल के डॉक्टर पी. एल. साहू , डॉक्टर राकेश लकड़ा के द्वारा की गई।वही सड़क पर फ़र्राटे से भाग राहे दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्य आवश्यकता की महत्ता को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने उपस्थित लोगों को समझाया , दर्री पुलिस ने बीटवार पुलिस मित्रों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया ।लगभग तीन सौ की संख्या में पुलिस मित्रों को पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमनलाल सिन्हा दर्री यातायात प्रभारी संजय साहू , थाना प्रभारी विजय चेलक ने हेलमेट प्रदान किया ।32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 मार्च से 17 फरवरी तक किया जाना है ।इस बीच दर्री के साथ साथ जिले के सभी थानां चौकियों द्वारा जगह जगह पर विशेष शिविर लगाकर सड़क यातायात से संबंधित आवश्यक नियमों व सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। दर्री पुलिस द्वारा निकाली गयी बाईक हेलमेट रैली को सफल बनाने दर्री नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा,थानां प्रभारी विजय चेलक,लायन राजेन्द्र तिवारी,विशाल केलकर,पत्रकार अनिल द्विवेदी ,नीरज शर्मा अजय राय,मणिपाल, संतोष पटेल, संतोष यादव,सनत दास दीवान, सुनील पटेल,फिरत राम साहू व थाना स्टाप ,अन्य लोगो ने सहयोग किया ।