देखें वीडियो : मैनपाट महोत्सव के दौरान लाठीचार्ज …दर्जनभर से अधिक घायल.. नाराज लोगों ने सीएम , मंत्री अमरजीत भगत तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी.. इतने बड़े आयोजन के दौरान एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं महीनों की तैयारी की खुली कलई
हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर/मैनपाट । पिछले कई महीनों से मैनपाट महोत्सव की तैयारी में जुटे शासन प्रशासन की तैयारियों की पोल उस वक्त खुल गई जब भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम के दौरान भीड़ मंच के समीप पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बेरहमी से लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें महिला एवं पुरुष दोनों शामिल हैं .ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट मे प्रतिवर्ष पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसे मैनपाट महोत्सव का नाम दिया गया है. इस वर्ष मैनपाट महोत्सव की कमान स्वयं प्रदेश के पर्यटन मंत्री अमरजीत भगत ने संभाल रखी थी जिसके लिए कई महीनों से वे लगातार प्रशासनिक अमले के साथ बैठक कर तैयारियों के संबंध में दिशानिर्देश दे रहे थे .यह प्रशासनिक प्रचार प्रसार का ही नतीजा है कि इस वर्ष भारी तादाद में लोग मैनपाट महोत्सव का आनंद लेने पहुंचे . महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया उद्घाटन समारोह के उपरांत शुक्रवार की रात भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम का आयोजन किया गया था इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे कुछ हुड़दंगी युवक शराब के नशे में स्टेज के नजदीक सुरक्षा के लगाए गए रेलिंग के पास पहुंचकर रेलिंग को तोड़कर स्टेज के नजदीक जाने का प्रयास करने लगे मना करने पर उनके द्वारा कुर्सी फेका जाने लगा पुलिस द्वारा मना करने के बाद भी वे नहीं माने जिसके बाद अंबिकापुर एसडीएम अजय त्रिपाठी द्वारा उन्हें समझाइश दी गई जिसके बाद वे शांत हो गए. कुछ समय के बाद जब खेसारी लाल यादव अपना कार्यक्रम समाप्त करने वाले थे तभी यह भीड़ फिर से हुड़दंग मचाने लगी जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया . लाठी चार्ज होता देख लोग बदहवास होकर इधर-उधर भागने लगे इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए।
वीडियो 👇
गौरतलब है कि इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव मंच से लगातार पुलिस कर्मियों से दर्शकों के ऊपर लाठीचार्ज ना करने की अपील करते रहे उन्होंने कहा मेरे भाइयों पर लाठीचार्ज ना करें यदि यह है तो मैं हूं इनके बिना खेसारी लाल यादव कुछ भी नहीं है।
इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए मौके पर एंबुलेंस नहीं मिला जिससे लोग अपने निजी वाहनों से कमलेश्वरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती हुए ।बहरहाल इस घटना ने महीनों से महोत्सव की तैयारी में जुटें शासन-प्रशासन की कलाई खोल कर रख दी जो कि इतने बड़े आयोजन के दौरान एक अदद एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं कर सका।