बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां ,कफ सिरप सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार
अंबिकापुर- सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है इसी कड़ी में गांधीनगर पुलिस के द्वारा अवैध नशे के कारोबार करने वालों का भंडाफोड़ किया है। गांधीनगर थाना प्रभारी के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर महुआपारा चर्च मैदान के पास तीन युवक धीरज कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार यादव, विवेक कुमार गुप्ता नाम के व्यक्तियों के द्वारा एक साथ मिलकर नशीली दवाओं वह इंजेक्शन एवं सिरप की बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं कि सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए गांधीनगर थाना ने धीरज कुमार के कब्जे से आरसी कफ प्लस कफ सिरप 100 ml का 11 नग मिला है।
दूसरा दुर्गेश कुमार यादव के कब्जे से एविल इंजेक्शन 10ml का 144 नग मिला है एवं जेसिक इंजेक्शन 2ml का 10 नग मिला है तथा बिना स्टीकर के 44 नग कुल 108 ml एवं स्पेस्मो प्रॉक्सीवोन प्लस कैप्सूल 385 एमजी का 228 नग मिला है।
तीसरा विवेक कुमार गुप्ता से बरामद स्पेस्मो प्रॉक्सीवोन प्लस कैप्सूल 385 mg का 576 नग एवं RALM 0.5 मग 11400 नग मिला है।
उक्त कार्यवाही दौरान आरोपियों से नशीली दवाइयां जप्त कर आरोपियों के द्वारा 21 C NDPS एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने पर गांधीनगर थाना के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड में पेश किया गया है इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अनूप एक्का उपनिरीक्षक भोज कुमार गुप्ता आरक्षक राकेश यादव आनंद गुप्ता राजेश्वर खलखो अमृत सिंह एवं स्पेशल टीम सहायक उपनिरीक्षक सरफराज अभय चौबे प्रधान आरक्षक धीरज गुप्ता जितेंद्र मिश्रा का सक्रिय योगदान रहा है।