अम्बिकापुर

कलेक्टर और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि की उपस्थिति में हुआ कोविड वैक्सीनेशन का मॉकड्रिल , जिले में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, बनाये जाएंगे 85 वैक्सीनेशन सेंटर

अम्बिकापुर।  विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड के टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए देश भर में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा ड्राय रन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सरगुजा जिले में कोविड वैक्सीन की तैयारी हेतु कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं डब्ल्यूएचओ के राज्य प्रतिनिधि की उपस्थिति में मॉकड्रिल का आयोजन नवापारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित सेंट जॉन हायर सेकेण्डरी स्कूल नवापारा में किया गया। मॉकड्रिल में कोविड वैक्सीनेशन के समस्त गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से संपादित किया गया। इस दौरान सीएमएचओ समेत 25 फ्रंटलाईन कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया।


कलेक्टर श्री झा ने कोरोना टीकाकरण हेतु कक्ष में प्रवेश के साथ सभी आवश्यक औपचारिकताओं की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण के सफल संचालन हेतु समुचित व्यवस्था की जानकारी ली और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण की तैयारी एवं व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए यदि और कर्मचारियों की आवश्यकता होगी तो जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। वैक्सीनेशन पूरी सावधानी के साथ डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुरूप होना चाहिए।
सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि जिले में 85 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जाएंगे। वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिन को चिन्हांकित किया गया है। इसमे लगभग 10 हजार फ्रंटलाईन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए ‘‘कोविन साफ्टवेयर’’ में ऑनलाइन डाटा फीड किया जाएगा। इसके द्वारा ही टीकाकरण की समस्त जानकारी ऑनलाइन सही होने पर टीकाकरण किया जाएगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, मोबाईल नंबर आदि की जानकारी देना होगा। वैक्सीनेशन के लिए आने वाले हितग्राहियों को कोविड निर्देशों का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंस और मास्क का पालन करना अनिवार्य है। टीकाकरण के लिए आने पर सुरक्षा कर्मी के द्वारा टेम्परेचर तथा नाम का मिलान किया जाएगा। उसके पश्चात उनके आधार कार्ड तथा ओटीपी का मिलान करने के पश्चात टीकाकरण के लिए अंदर भेजा जाएगा। टीकाकरण होने के पश्चात हितग्राही को आधा घंटा निगरानी में रखा जाएगा। तत्पश्चात सब कुछ सही होने पर हितग्राही को डिस्चार्ज किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) जे विशेषज्ञों की कमेटी ने 1 जनवरी को ही कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। अब इसे ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास भेजा जाएगा। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही टीकाकरण अभियान शुरू किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान डब्ल्यूएचओ के राज्य प्रमुख  प्रणीत कुमार फटाले, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र राम, शहरी चिकित्सा तथा नोडल अधिकारी डॉ आयुष जायसवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button