ब्रेकिंग सरगुजा: फैक्ट्री संचालक ने दूसरे फैक्ट्री संचालक पर की देसी कट्टे से फायरिंग.. पढ़ें पूरी खबर
अंबिकापुर। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में एक फैक्ट्री संचालक द्वारा दूसरे फैक्ट्री संचालक पर संचालक पर देसी कट्टा लहराने और फायरिंग करने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
पुलिस ने कट्टा चलाने वाले आरोपी व्यवसाई को गिरफ्तार कर लिया है. बतौली थानान्तर्गत बेलकोटा में गुड फैक्ट्री के 2 मालिकों के बीच गन्ना खरीदी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि एक फैक्ट्री मालिक ने दूसरे फैक्ट्री मालिक पर न केवल देशी कट्टा तान दिया बल्कि फायरिंग करने की भी कोशिश की थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेलकोटा में पहले से पवन तोमर की गुड़ की फैक्ट्री है। यहां अंकुर हाड़ा पिता रामदास हाडा अंबिकापुर निवासी ने यहां दूसरी फैक्ट्री खोल दी। रविवार से अंकुर ने गन्ना की खरीदी शुरू कर दी थी
फैक्ट्री मालिक अंकुर हाड़ा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वाह गन्ना किसानों से पूर्व से ज्यादा दाम पर वह गन्ना खरीद रहा था जिसके चलते भारी संख्या में किसान गन्ना बेचने उंसके फैक्ट्री आ रहे थे यह बात पहले से गुड फैक्ट्री संचालित कर रहे हैं पवन तोमर को नागवार गुजरा और वह उसे धमकी देने लगा कि जिस दाम में वह किसानों से गन्ना खरीद रहा है वह भी उसी दाम में गन्ना खरीदे अन्यथा फैक्ट्री बंन्द कर दे इसके बाद भी जब अंकुर हाड़ा के उपर कोई असर नहीं हुआ और उसने आज फिर से उसी कीमत पर गन्ना खरीदना शुरू किया तो पवन तोमर ने उसके उपर देशी कट्टा तान दिया और फायर करने की भी कोशिश की। हांलाकि किसी को कुछ नहीं हुआ लेकिन अंकुर हाड़ा ने बतौली थाने को इसकी सूचना दी घटना की सूचना पर पुलिस ने पवन तोमर को गिरफ्तार कर लिया.