सरगुजा जिले में कृषक की आत्महत्या के मामले ने पकड़ा तूल भाजपा द्वारा गठित तत्कालीन समिति ने की मृत किसान के परिजनों से की मुलाकात, कल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का दौरा

अंबिकापुर । सरगुजा जिले के धौरपुर के बबौली पंचायत के बथानपारा में क़र्ज़ से परेशान कृषक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है भाजपा द्वारा जांच के लिए गठित तत्कालीन समिति द्वारा आज ग्राम भगोरी जाकर मृत किसान के परिजनों से मुलाकात की. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक धौरपुर के ग्राम बबोली जाकर मृतक के परिवार से भेंट करेंगे।
ज्ञात हो दिनांक 14/12/2020 को सरगुजा जिले के धौरपुर के बबौली पंचायत के बथानपारा में क़र्ज़ से परेशान कृषक द्वारा आत्महत्या किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह , सगठन महामंत्री पवन साय व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कोशिक के निर्देश में तत्कालिक जाँच समिति का गठन किया गया जिसमें भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भारत सिंह सिसोदिया लुंड्रा के पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह आकाश गुप्ता अनीश सिंह प्रियेश अग्रहरि ने ग्राम बबौली में जाकर मृत कृषक के परिजनों से मुलाक़ात कर कृषक के आत्महत्या करने की वजह ट्रेक्टर के किस्त न चुका पाना बताया गया कृषक द्वारा इस वर्ष कृषि उपज भी न होना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिली राशी भी बैक द्वारा बोर की बकाया किस्त बता कर काट ली गयी जिससे कृषक लगातार कर्ज के बोझ से दबता गया जिससे कारणवंश कृषक ने आत्महत्या की।
उपरोक्त जाँच को प्रदेश नेतुत्व को अवगत कराया गया जिसमें विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सज्ञान में लेते हुये गहन जाँच व शोक संपत परिवार को सम्बल देने के लिये ग्राम बबौली जाएँगे
किसान मोर्चा की प्रतिनिधी मंडल ने जाँच में पाया की क्षेत्रिय विधायक ,जंप्रतिनिधीयो सरकार , शासकीय अमला एवं छत्तीसगढ़ सरकार की घोर लापरवाही प्रतीत होती है खुद को किसान हितेषी बताने वाली सरकार ने राजनंदगाँव में 23 कट्टा धान को ख़राब बताया वही कृषक से 500 रु माँग किया जिससे ह्रदयघात के कारण किसान की मत्यु हो गयी है वही कुछ दिन पूर्व कोंडागाव में गीदावरी में रकबा कम होने से एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी वही कर्ज से परेशान ग्राम पंचायत बबौली में कृषक दसन राम ने आत्महत्या कर ली कमोबेस पूरे प्रदेश मे किसान इसी दुर्दशा से जूझ रहा है।