
ब्रेकिंग कुनकुरी/फरसाबहार-बीते डेढ़ हप्ते से जशपुर जिले के केरसई ग्राम पंचायत से शुरू हुआ जनपद सीईओ बनाम जनप्रतिनिधि विवाद में आज एक नया मोड़ आ गया। इस विवाद में शामिल पंचायत सचिव केरसई संतोष कुंवर को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है ।जनपद पंचायत सीईओ के जांच प्रतिवेदन ने पंचायत सचिव के विरुद्ध लाखों रुपये के गबन के आरोप लगाए थे ।जनपद सीईओ के जाँच प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए जिला सीईओ ने गुरुवार को आदेश जारी कर सचिव को निलंबित कर दिया है।
बता दे कि कि बीते मंगलवार को केरसई ग्राम पंचायत के सरपँच उपसरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्थानीय जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप को आवेदन देकर जनपद सीईओ शुभाष कछवाहा के विरुद्ध 14वे वित्त में 5 परसेंट कमीशन मांगने और जनप्रतिनिधियो को जेल भेजने की धमकी देने का खुल्लम खुल्ला संगीन आरोप लगाया था जिसके बाद जनपद सीईओ ने केरसई ग्राम पंचायत के सरपँच ,उपसरपंच एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध लाखों रुपये की हेरा फेरी का जांच प्रतिवेदन तैयार कर रिपोर्ट को एसडीएम फरसाबहार एवं जिला पंचायत सीईओ को सौंप दिया था ।इस मामले में तब और खलबली मच गई थी जब केरसई के एक स्थानीय नेता का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था ।वायरल ऑडियो में नेता के द्वारा पंचायत सचिव के उपर केरसई ग्राम पंचायत के सचिव संतोष कुंवर को तपकरा सचिब जगनाथ जायसवाल को प्रभार सौंपने का दबाव बनाया जा रहा था ।
बहरहाल पंचायत सचिव संतोष कुंवर के विरुद्ध हुई निलंबन की कार्यवाही के बाद फरसाबहार में एक बड़े आंदोलन के संकेत मिल रहे हैं।सोशल मीडिया में इस कार्यवाही के विरुद्ध फरसाबहार के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियो से एकजुट होने की अपील की जा रही है।