विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर एनटीपीसी कोरबा द्वारा कृत्रिम अंग वितरण
विनोद शुक्ला हिंद शिखर न्यूज़ कोरबा । 3 दिसम्बर 2020 को विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर एनटीपीसी कोरबा द्वारा दिव्यङ्ग्जनों का कल्याण के लिए 13 दिव्याङ्गो को कृत्रिम अंग कार्यकारी निदेशक अश्विनी कुमार त्रिपाठी के हाथों प्रदान किया गया। सन 1992 में संयुक्त राष्ट्र में दिव्याङ्ग लोगों की परेशानियों को दूर करने तथा उनके अधिकार एवं विकास के प्रति विश्व व्यापी लोगों को जागरूक करने की उद्धेश्य से दिसम्बर 3 तारीख को यह दिन मनाया जाता है। एनटीपीसी देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक दिव्याङ्ग लोगों की कल्याण के लिए कई कदम उठाया है। नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत उनके कल्याण के लिए NFNDRC के माध्यम से कृत्रिम अंग प्रदान करने के साथ साथ उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए उनको मदद किया जाता है। एनटीपीसी कोरबा के आस पास 10 जिले के लोगों इस प्रतिष्ठान से लाभान्वित हुए है। कृत्रिम अंग के साथ साथ दिव्याङ्ग लोगों की कौनसेललिंग, राज्य शासन एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएँ की जानकारी, बस एवं रेल रियायत प्रमाण पत्र, दिव्याङ्ग प्रमाण पत्र आदि बनाने की सेवाएँ प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित दिव्याङ्गो को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी जी ने सभी दिव्य जनों को हौसला अफजाई करते हुए दिव्यांगता के साथ साथ कैसे समाज में आगे बढ़ेंगे उसके बारे में सभी को बताया। उन्होने कहा, आज का दिन हम आस पास के 13 दिव्याङ्ग लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान कर रहे है और हम यह आशा करते है की इन चीजों का उपयोग से उनका जीवन में खुशियाँ आए। कृत्रिम अंग के साथ साथ सभी दिव्याङ्गो को एनटीपीसी अस्पताल की और से उपहार भी प्रदान किया गया।
साथ ही त्रिपाठी जी ने बतायागया की एनटीपीसी की सभी कार्यालय दिव्याङ्गो अनुकूल है, और दिव्याङ्ग कर्मचारियों को दी जा रही विशेष सुविधा की भी जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने दिव्याङ्ग पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया और इसकी रखरखाव के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर पुनर्वास केंद्र के समीप बनाया जा रहा औषधीय बगीचा में पौधा रोपण किया।
कार्यक्रम में श्री एएम रघुराम, महाप्रब्नंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री बीके मिश्रा, महाप्रब्नंधक (चिकित्स), श्री पी रामप्रसाद, महाप्रब्नंधक (अनुरक्षण), श्री भानु सामंता, महाप्रब्नंधक (मैकानिकल मैंटेनेंस), श्री एस एस झा, महाप्रब्नंधक (तकनीकी सेवाएँ), श्री एस के केशकर, महाप्रब्नंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), श्री ललित रंजन मोहंती, महाप्रब्नंधक (प्रचालन), श्रीमति कल्पना प्रकाश टाइडे, वरिष्ठ विशेषज्ञ (चिकित्सा), यूनियन एवं असोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।