पत्थलगांव पुलिस को मिली लाखों रुपए की चोरी मामले में सफलता , पूर्व कर्मचारी निकला चोरी का मास्टरमाइंड , पुलिस द्वारा टाईल्स चोरी प्रकरण में 04 आरोपी के साथ एक लीलेण्ड वाहन व 105 नग टाईल्स पेटी जप्त
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/पत्थलगांव पुलिस द्वारा लगातार ही चोरी के मामलों में सफलता हासिल की है। ताजा मामला इस प्रकार है कि ग्राम करमीटिकरा थाना पत्थलगांव स्थित टाईल्स गोडाउन से पूर्व कर्मचारी द्वारा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक लीलेण्ड वाहन से 105 नग टाईल्स पेटी चोरी करने के प्रकरण में गिरफ्तारी की गई है । प्रकरण सदर में प्रार्थी मुकेश अग्रवाल पिता पूनमचंद अग्रवाल उम्र 40 वर्ष साकिन अम्बिकापुर रोड पत्थलगांव द्वारा थाना पत्थलगांव में अपने ग्राम करमीटिकरा मुख्य मार्ग में स्थित टाईल्स गोडाउन से दिनांक 15.11.2020 को रात्रि में 105 नग टाईल्स पेटी व 02 नग बासवेशिन कीमती लगभग 102000 की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो कि थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा विवेचना कर माल मुलजिम की पतासाजी की गई। गोडाउन के पूर्व कर्मचारी पूरन चौहान पिता तिहार साय चौहान उम्र 24 वर्ष साकिन ससकोबा बाजारपारा थाना धरमजयगढ़ के ग्राम ससकोबा स्थित मकान से 30 नग टाईल्स पेटी जप्त की गई इसी प्रकार उसके तीन अन्य साथी घासीराम राठिया पिता मनीराम राठिया उम्र 31 वर्ष साकिन कमरई थाना कापू के घर से 35 नग टाईल्स पेटी , लीलेण्ड वाहन के मालिक मुकेश चौहान पिता सन्कू चौहान उम्र 25 वर्ष साकिन चौराआमा थाना पत्थलगांव के घर से लीलेण्ड वाहन व 10 नग टाईल्स पेटी , 02 नग बासवेशिन , परमानंद सारथी पिता मनोहर सारथी उम्र 30 वर्ष साकिन कमरई थाना कापू के घर से 30 नग टाईल्स जप्त की गई है । प्रार्थी मुकेश अग्रवाल पिता पूरनचंद अग्रवाल उम्र 40 वर्ष साकिन अम्बिकापुर रोड पत्थलगांव ने बताया कि पूरन चौहान पिता तिहार साय चौहान उम्र 24 वर्ष साकिन ससकोबा बाजारपारा थाना धरमजयगढ़ उसके गोडाउन में लगभग दो वर्ष सुपरवाईजर का काम किया था जिसे कि पिछले साल ही शिकायत मिलने पर हटा दिया था । प्रकरण में सभी आरोपी कोजेल की राह दिखाई।प्रकरण में निरीक्षक मोहसिन खान , सउनि नारायण प्रसाद साहू , प्र 0 आर 0 नशीरूद्दीन अंसारी , आरक्षक अजय खेस , तुलसी रात्रे द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई ।