जशपुर

कलेक्टर महादेव कावरे एवं जिला पंचायत अधिकारी मंडावी ने पत्थलगांव सिविल अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण पत्थलगांव-की सड़क को लेकर कलेक्टर ने एनएच विभाग को लगाई कड़ी फटकार

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/
कलेक्टर जशपुर एवं जिला पंचायत अधिकारी मंडावी ने पत्थलगांव सिविल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां कलेक्टर ने सभी वार्ड का निरीक्षण किया एवं भर्ती मरीजों से हालचाल जाना इसी मौके पर पत्थलगांव के जागरूक नागरिकों ने सिविल अस्पताल में समस्याओं का अंबार लगा होने की जानकारी दी जिसमें मुख्य रुप से सिविल अस्पताल में इमरजेंसी लाइट की सुविधा का ना होने का मामला गुंजा जिसके लिए कलेक्टर ने पत्थलगांव बीएम ओ डॉ जेम्स मिंज को कड़ी हिदायत देते हुए तत्काल ही इमरजेंसी लाइट व्यवस्था के लिए निर्देश दिए वहीं करोड़ों रुपए की सोलर लाइट जो लगने के बाद से ही खराब पड़ी है वह भी सुधारने के लिए निर्देशित किया। जिला पंचायत अधिकारी मंडावी ने अस्पताल के मुख्य द्वार के टूटे हुए दरवाजों को लेकर गहरी नाराजगी जताई एवं पत्थलगांव एसडीएम योगेश श्रीवास को तत्काल ही सुधार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने पत्थलगांव अस्पताल में चल रहे 3600000 रुपए के कार्यों का भी बारीकी से जायजा लिया एवं इसे दिसंबर तक किसी भी हालत में पूर्ण करने के निर्देश आर ई एस विभाग के एसडीओ को दिए।
पत्थलगांव कलेक्टर महादेव कावरे ने पत्थलगांव प्रवास पर सड़क से लेकर शहर के अन्य बातों पे अधिकारियों को लगाई फ़टकार
शहर में उड़ती धुल और बड़े बड़े गड्ढों को लेकर स्थानीय लोगो ने रेस्ट हाउस में मिल कर भारी असहमति जताते हुए सड़को में चलने पे हो रही परेशानियो से कलेक्टर को वाकिफ करा कर जल्द सड़क बनाने की बात रखी जल्द ही सड़क का निर्माण न होने पे सड़क को लेकर आंदोलन करने की बात कही जिस पर कलेक्टर ने एन एच विभाग के अधिकारियों से अलग से बैठ कर बात कर जल्द सड़क ठीक करने कहा
वही राष्ट्रीय राज मार्ग बाई पास को लेकर आ रही परेशानियो को बताते हुए उन प्रकरण को जल्द सुलझाने कहा जिससे सड़क बाईपास का निर्माण हो संके। जिसके लिए कलेक्टर महादेव कावरे ने एसडीएम योगेश श्रीवास से जल्द ही इन मामलों को देखने कहा सिविल अस्पताल आकर कोविड मरीजो से फोन पर बात करते हुए उन्हें खाने पीने और अन्य ब्यवस्था के बारे में हाल चाल जाना उनसे पूछा कि सही समय मे खाना और अन्य सुविधाएं मिल रही है कि नही जिस पर मरीज द्वारा सभी सुविधाएं मिलने की बात कही अस्पताल में चल रहे रिपेयरिंग कार्य में हो रही धांधली की बात भी बताई गई जिसमें आरईएस के एसडीओ से सभी रिपेयरिंग कार्य को दिसम्बर तक कम्प्लीट करने कहा।
अस्पताल में जनरेटर के खराबी और सोलर पैनल के खराब होने की बात बताने पे कलेक्टर ने बीएमओ मिंज से इसे जल्द ही सही करने कहा इस तरह के बिजली सबंधी परेशानियो को जल्द ठीक करने कहा मरीजो को किसी तरह की परेशानी न हो

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button