Video : अंबिकापुर की डॉ रेणुका ने प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ के मिसेज कैटेगरी में विजेता का खिताब हासिल किया ..

हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर/ दुर्ग जिले में आयोजित मिस,मिसेज, किड्स के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ के ग्रैंड फिनाले में अंबिकापुर शहर की डॉ रेणुका ने प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ के मिसेज कैटेगरी में विजेता का खिताब हासिल किया है ।
डॉक्टर रेणुका केरकेट्टा ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अंबिकापुर से मिसेस छत्तीसगढ़ का खिताब हासिल कर अंबिकापुर का नाम प्रदेश में रोशन किया है आपको बता दें डॉक्टर रेणुका केरकेट्टा 45 वर्ष की है जिन्होंने इस उम्र में इस खिताब को हासिल किया है फिलहाल वे अम्बिकापुर मिशन अस्पताल में पदस्थ है और अपनी सेवाएं दे रही हैं डॉक्टर के अलावा वह समाज सेवा का कार्य भी करती हैं जनवरी 2020 में उन्होंने मिसेस सरगुजा नॉर्थ जोन छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने के साथ ही अपनी पेजेंटरी यात्रा शुरू की थी मिसेज छत्तीसगढ़ 2020 का खिताब जीतने के बाद उनकी तमन्ना अब राष्ट्रीय और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरगुजा एवं अंबिकापुर शहर का नाम रोशन करने का है।