अम्बिकापुर
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव हुए क्वारंटाइन .. कोरोना पॉजिटिव भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े के संपर्क में आए थे
हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर / देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी लगातार मामले आ रहे है. अब कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है. स्वास्थ मंत्री ने रविवार को ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है की भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और 29 अक्टूबर को मरवाही यात्रा के दौरान वो उनके संपर्क में आए थे. उन्होंने अपील की है जो भी कुछ दिन पहले विधायक पारस नाथ राजवाड़े के संपर्क में आए है वो मेडिकल एडवाइस लें।