Corona Brekingअम्बिकापुर
अंबिकापुर में कोरोना का कहर लगातार जारी..24 घंटे में अंबिकापुर में 55 कोरोना संक्रमित सहित सरगुजा जिले में 67 पॉजिटिव
अंबिकापुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है मंगलवार को अंबिकापुर 53 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए आज पाए गए मरीजों मे अग्रसेन चौक 8, नमनाकला 3, नवापारा 1, सीआरपीएफ बटालियन 3, प्रतापपुर नाका 2, नवागढ़ 1, रसूलपुर 1, बौरी पारा 2, मनेंद्रगढ़ रोड 3, बनारस रोड 3, बिलासपुर रोड 2, अंबिकापुर 2, फंदुरडिहारी 1, डिगमा 1, गंगापुर 1, प्रतापगढ़ 2, तुर्रा पानी 1, स्कूल रोड 4, भट्ठी रोड 1, चोपड़ा पारा 1, जय स्तंभ चौक 1, सदर रोड 1, ठनगन पारा 1, मंगल पांडे वार्ड 1, मानिक प्रकाशपुर 6 मे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं इसके अतिरिक्त लखनपुर में 6 एवं बतौली में दो मरीज को रोना शेर कर मिल पाए गए हैं ,कल देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार, सुखरी, बतौली में 2-2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।