Corona Brekingअम्बिकापुर
अम्बिकापुर ब्रेकिंग: पूर्व में संक्रमित कांग्रेस पार्षद की भाभी व बहन सहित चार नए कोरोना पॉजिटिव
अम्बिकापुर- आज रात आए रिपोर्ट के मुताबिक अम्बिकापुर में पूर्व में संक्रमित कांग्रेस पार्षद के परिवार के 2 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं कुछ दिन पहले इनकी ट्रू नॉट से जांच कि गयी थी जिसमें इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। पूनः rt-pcr जांच के पश्चात इन्हें पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा अंबिकापुर नगर निगम में पदस्थ एक कर्मचारी एवं कल्याणपुर में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।