सूरजपुर : बंजा क्वारंटाइन सेंटर से बार-बार मजदूरों के भागने के मामले में सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने भैयाथान एस डी एम प्रकाश सिंह राजपूत व डिप्टी कलेक्टर भैयाथान प्रभारी तहसीलदार बजरंग वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वही इस मामले में मजदूरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है एंव सचिव ,पटवारी आरईओ को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड स्थित बंजा कंटेंटमेंट जोन के क्वारंटाइन सेंटर से 7 प्रवासी मजदूर भाग गए थे इसके कुछ दिनों पूर्व ही 6 महिलाएं भी इसी क्वारंटाइन सेंटर से भागी थी जिन्हें बाद में पकड़ लिया गया था । इधर शनिवार को भागे सात में से पांच मजदूर ओडगी से पकड़ लिए गए है। जिन्हे फिर से बंजा क्वारंटाईन सेंटर भेज दिया गया है। घटना के बाद से ओड़गी, बिहारपुर, भैयाथान आदि पुलिस को भागे मजदूरों के तलाश हेतु सक्रिय किया गया था। ओडगी पुलिस ने तलाशी के दौरान ओडगी के एक होटल में नास्ता कर रहे पांच संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो वे पकड़े गए। दो लोगों का अभी पता नही चल पाया है। उनकी तलाश की जा रही है। मजदूरों ने बताया कि रात करीब ढ़ेड बजे के आसपास खिड़की की सलाखों को उखाड़ कर निकल भागे थे। पुलिस ने उन्हे फिर से स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया है। जिन्हे 108 से बंजा ले आया गया है। मजदूरों ने अभी यह नही बताया है कि भागने की वजह क्या थी।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा वसूली के सवाल पर भड़के प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल.. पत्रकारों को दे डाली मानहानि का केस दर्ज करने की धमकी
2 weeks ago