गाँधीनगर में गुरुघासीदास जयंती पर भव्य हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न

गाँधीनगर। गुरुघासीदास जयंती के पावन अवसर पर हिन्दू जागरण समिति, गाँधीनगर द्वारा एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। यह सम्मेलन देशभर में सभी मंडलों एवं बस्तियों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिनकी संख्या एक लाख से अधिक होगी।

कार्यक्रम में बस्ती के सभी समाज प्रमुखों को मंच पर आमंत्रित कर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक अभयराम जी रहे। उन्होंने हिन्दू संस्कृति को एक श्रेष्ठ, समृद्ध एवं मानवता तथा विश्व कल्याण के लिए आदर्श विचार परम्परा बताते हुए कहा कि यह संस्कृति सबके प्रति आत्मीयता, स्नेह और विश्वास का भाव विकसित करती है।

उन्होंने पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज परिवर्तन की अवधारणा को विस्तार से स्पष्ट करते हुए कहा कि बड़े से बड़े परिवर्तन की शुरुआत छोटे-छोटे व्यवहारिक प्रयासों से होती है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि जाति एवं वर्ग की दीवारें खड़ी करने के बजाय राष्ट्र के गौरव के लिए एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। हमारा सामर्थ्य भारत को समृद्ध, सुदृढ़ एवं समर्थ बनाने में लगे—यही जीवन की वास्तविक सार्थकता है।

अभयराम जी ने गुरुघासीदास के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक कुरीतियों को त्यागने तथा बिना किसी भेदभाव के सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण 100 आरती थालों से भारत माता की आरती रही, जिससे सम्पूर्ण वातावरण अत्यंत भक्तिमय, भावपूर्ण एवं दर्शनीय बन गया।
समिति के उपाध्यक्ष सरस्वती यादव, निशिकांत भगत, विपिन पाण्डेय, निरंजन राय, वीर बहादुर यादव, पूर्णानन्द यादव एवं मिटकूराम उज्ज्वल तिवारी ने उत्कृष्ट व्यवस्था एवं समन्वय के माध्यम से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर शीला पटेल एवं पंडित सोमनाथ शास्त्री जी ने भी सारगर्भित एवं प्रेरणादायी उद्बोधन दिया, मंच पर अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत की भी उपस्थिति रही। शेष ठाकुर की मंडली द्वारा प्रस्तुत सुन्दरकाण्ड एवं भारत माता की आरती ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम का सशक्त एवं प्रभावी संचालन यतेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष के. डी. दुबे, सचिव दिलीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, उपाध्यक्षगण, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।





