अम्बिकापुर
ब्रेकिंग मैनपाट: पिकनिक मनाने का लोगों की कार घुनघुट्टा नदी में फंसी.. देखें विडियो
ब्रेकिंग मैनपाट
महेश यादव
सरगुजा जिले के मैनपाट के कदनाई घुनघटा नदी में अचानक उफान आने से पिकनिक मनाने गए लोग घिर गए. ये सभी पिकनिक मनाने के लिए गए थे। वहां उन्होंने पुल के नीचे कर खड़ी कर एक पत्थर पर बैठकर पार्टी कर रहे थे। इसी बीच अचानक नदी में तेज बहाव के साथ पानी आने से कार नदी में डूबने लगी समाचार लिखे जाने तक लोगों की पहचान नहीं हो पाई है