सेवानिवृत होने पर प्रधान पाठक के. के. मिश्रा को दी गई विदाई, जताया आभार
अंबिकापुर । संकुल सखौली के शा. मा. शाला सखौली मे शुक्रवार को पूर्व संकुल प्रभारी व प्रधान पाठक श्री कृष्ण कुमार मिश्र जी के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। समारोह के दौरान सेवानिवृत प्रधान पाठक श्री के. के. मिश्र को अंगवस्त्र और बुके दे कर सम्मानित किया गया समारोह के दौरान संकुल प्राचार्या श्रीमती नेली अनीता कुजूर ने अपने वक्तव्य में इनके कार्यकाल की सराहना की प्रधान पाठिका श्रीमती उमा अम्बस्ट सेवानिवृत शिक्षक श्री इंद्रेश्वर प्रसाद सुरवंशी और लालचंद टोप्पो एवं संकुल समन्वयक मोहम्मद सलीम खान राही ने इनके कुशल कार्य क्षमता व उत्कृष्ट योगदान एवं दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरणाश्रोत बताया ,शिक्षक श्री आनंद कुमार सिंह ने इनको शिक्षक एवं विद्यार्थियों के आदर्श रूप मे बताया तथा विद्यालय परिवार इनके कार्यों को सदैव याद रखेगा श्री कृष्ण कुमार मिश्रा जी ने कहा यहां पिछले लगभग 20 साल के कार्यकाल में मुझे अपनापन लगने लगा, बच्चो एवं शिक्षको का उनके प्रति लगाव एवम प्रेम की भावना देख कर उनकी आंखे अश्रु से भर आई इस समारोह में श्रीमती अंजू एक्का, श्रीमती लतिका कुशवाहा, श्रीमती गायत्री सिंह, श्री धीरेन्द्र सिंह,श्री अखिलेश कुमार टंडन,श्रीमती रूपा सोनी श्रीमती एनी नीलोफर, प्रधान पाठक श्री संतलाल एवं संकुल के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।