लखनपुर

कर्नाटक में बंधक बनाकर विशेष आरक्षित पण्डो जनजाति के युवको से मारपीट..रात दिन कराया जा रहा था बोरवेल कंपनी में काम.. नगर पंचायत लखनपुर के नेता प्रतिपक्ष की मदद से भाग कर युवक पहुंचे अपने घर..पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग

लखनपुर ।।सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र के तीन आदिवासी युवकों को कर्नाटक में बंधक बना मारपीट कर दिन-रात बोरवेल कंपनी में काम कराये जानें का मामला सामने आया है।नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष की मदद से तीनों युवक भाग कर अपने घर पहुंचे हैं। और अपने साथ हुए अत्याचार की व्यथा सुना पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम बेलदगी घूईभवना निवासी शिवनाथ पण्डो पिता श्रीराम पण्डो 20 वर्ष, अशोक अगरिया पिता रामदयाल 18 वर्ष ग्राम बगदेवा कोसंगा ,उदयभान पिता बालमुकुंद लोहार 25 वर्ष वार्ड क्रमांक 12 नगर पंचायत लखनपुर निवासी को कर्नाटक के सुनील नामक व्यक्ति के द्वारा अधिक पैसे का लालच देकर बोरवेल कंपनी में काम करने तीन माह पुर्व कर्नाटक ले गया और युवकों को एक टाइम खाना देकर रात दिन बोरवेल कंपनी में काम करा रहा था। विरोध करने पर सुनील के द्वारा युवकों से मारपीट किया जाता था।घर में बातचीत करने से मना कर युवकों से मोबाइल छीन लिया। जिससे तीनों युवको का घर से संपर्क टूट गया। संपर्क टूटने के बाद बोरवेल कंपनी के मालिक सुनील के द्वारा तीनों युवकों से बंधुवा मजदूरी कराया जा रहा था। जब युवको ने घर जाने कहां और 3 महीने का मजदूरी मांगा तो सुनील ने साफ मना कर दिया और मारपीट करने लगा।किसी तरह युवकों ने एक वयक्ति से मोबाइल मांग कर लखनपुर नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल को फोन कर जानकारी दी बाद इसके युवकों के खाते में ₹5000 नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से डलवाया गया। बुधवार की रात लगभग 12 बजे युवक किसी तरह पैदल भाग कर कर्नाटक से मध्य प्रदेश छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। सुनील भी अपने आदमियों के साथ उनका पीछा करते छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा।सुनील को देख कर तीनों युवक छिप गए और उसके जाने के बाद ट्रेन में बैठकर रविवार की सुबह अपने घर लौटे हैं। तीनों युवक अपने-अपने परिजनों को लेकर नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल के निवास पहुंचे और अपने साथ हुए बर्बरता के संबंध में जानकारी दी। नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल के साथ तीनों पीड़ित युवक और उनके परिजन लखनपुर थाना पहुंच आवेदन देकर कार्यवाही की मांग करने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button