अम्बिकापुर

अंबिकापुर : बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण संपन्न

अंबिकापुर -विकासखंड स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान अंतिम चरण का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में संपन्न हुआ।
दिनांक 18 जून 2024 से 21 जून 2024 तक मास्टर ट्रेनर्स रामनाथ राम, रेखा राय, प्रमिला कुशवाहा, दीप्ति शुक्ला, दिव्या तिवारी, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सागरिका बरुआ ,आलोक कुमार, आरती, शक्ति एवं शशांक ने विकासखंड के प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या फाऊंडेशनल स्टेज, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, निपुण भारत मिशन, संतुलित भाषा पद्धति पर विस्तृत चर्चा एवं पाठ प्रदर्शन किया गया।
द्वितीय दिवस भाषा के चार खंडिए रूपरेखा, मौखिक भाषा विकास, डीकोर्डिंग, पठन और लेखन, शिक्षक संदर्शिका, अभ्यास पुस्तिका, साप्ताहिक योजना, वार्षिक योजना, दैनिक शिक्षण योजना एवं पाठ योजना बनाना सिखाया गया।
तृतीय दिवस गणित विषय में संख्या पूर्व अवधारणा, संख्या और संक्रियाएं, मापन, पैटर्न, आकृति और स्थानीय समझ, आंकड़े, गणितीय समझ, ट्रैकर देखना एवं लिखना तथा बच्चों को मौखिक गणित का अभ्यास करना सिखाया गया।
अंतिम दिवस विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेकर प्रशिक्षणार्थियों ने योग किया तत्पश्चात विद्या प्रवेश, नवाजतन, जादुई पिटारा, बहुभाषा शिक्षण और पुस्तकालय प्रबंधन पर विशेष फोकस कर प्रशिक्षण का समापन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्ण दुबे एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक संजीव कुमार भारती द्वारा समय-समय अवलोकन कर शिक्षकों को नए शिक्षण सत्र में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का विशेष महत्व देने कहां गया।
प्रशिक्षण प्रभारी निरंजन विश्वास ने जिला मिशन समन्वयक रवि शंकर तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्ण दुबे, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक संजीव कुमार भारती, संस्था के प्राचार्य राजकुमार यादव, सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं शिक्षक साथियों का सहयोग के आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button