बिग ब्रेकिंग: उदयपुर रेड जोन में शामिल…लखनपुर ,लूंड्रा और मैनपाट ऑरेंज जोन में… देखे आदेश
अंबिकापुर :स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से आज एक नई अधिसूचना जारी करके सरगुजा जिले के अंबिकापुर एवं उदयपुर को रेड जोन में शामिल किया है । वहींं लखनपुर,लूंड्रा और मैनपाट को ऑरेंज जोन में रखा गया है।
ज्ञात हो की कुछ दिनों पूर्व उदयपुर में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। इसके अलावा लखनपुर में भी 3 वर्षीय बच्ची सहित छह कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे । ये सभी प्रवासी मजदूर थे जो कि अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे ।वहीं अंबिकापुर की बात करें तो हाल के दिनों में अंबिकापुर में पेड क्वॉरेंटाइन में रह रहे 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन सभी को इलाज के लिए अंबिकापुर स्थित संभागीय कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका उपचार चल रहा है।