लखनपुर

लखनपुर उदयपुर क्षेत्र को सुखा घोषित करने भाजपा, भाजयूमो व किसान मोर्चा लखनपुर द्वारा , मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को, सौंपा ज्ञापन

लखनपुर । भाजपा भाजयूमो व किसान मोर्चा लखनपुर के पदाधिकारियों द्वारा , 3 अगस्त दिन बुधवार को लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम शिवानी जयसवाल उदयपुर लखनपुर को सौंप क्षेत्र में अल्प वर्षा की समस्या के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया गया। पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के किसान मौसम की मार झेल रहे हैं। लखनपुर उदयपुर तहसील क्षेत्र में सामान्य से बहुत कम वर्षा हुई है। ऐसी भयावह स्थिति में क्षेत्र के किसान बैंकों से अच्छी उपज हेतु लिए गए कर्ज को ले कर बहुत चिंतित हैं।भाजपा संगठनों द्वारा जल्द से जल्द लखनपुर उदयपुर तहसील को सुखाग्रस्त करने व किसानों का कर्ज माफ करने हेतु निवेदन किया गया।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01/08/22 के अपने पत्र में लखनपुर उदयपुर तहसील क्षेत्र को अनदेखा किया गया है ऐसी स्थिति में अगर सरकार किसान के हित मे कदम नही उठाती है तो भाजपा संगठन किसानों को साथ ले कर सड़क और आंदोलन करने हेतु बाध्य रहेंगे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के मार्गदर्शन में हर्ष वर्धन पाण्डेय, अभिमन्यु सिंह, मुकेश ठाकुर, दिव्यांश गुप्ता,महेश्वर राजवाडे, अखंड विधायक, कृष्णा राजवाडे, अनिल राजवाडे, रविन्द्र राजवाडजनक राम, संजीव सेठ, देहूत सिंह आदि उपस्थित थे।

भाजपा नेता ने एसडीएम से की मुलाकात कर , लखनपुर उदयपुर को सूखाग्रस्त घोषित करने की रखी मांग

, राज्य सरकार द्वारा सरगुजा जिले के लखनपुर उदयपुर विकासखंड को छोड़कर सभी विकास खंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया लखनपुर उदयपुर विकासखंड के सूखाग्रस्त नहीं होने पर , 2 अगस्त दिन मंगलवार को भाजपा नेता गोपाल सिन्हा ने लखनपुर उदयपुर के विभिन्न ग्रामों का , भ्रमण करते हुए किसानों से मुलाकात किया , क्षेत्रों के किसानों ने भाजपा नेता गोपाल सिन्हा को बताया कि अल्प वर्षा होने से कृषि कार्य काफी प्रभावित हुआ हैं। पर्याप्त बारिश नहीं होने की तालाब व बांध मे पानी का संग्रहण नहीं हो सका तथा जल स्तर भी काफी घटा हैं। पानी के अभाव में खेती नही हो पा रही है । वास्तुस्थिति से अवगत होने के उपरांत गोपाल सिन्हा ने उदयपुर विकासखंड के ग्राम सलका पहुंच एसडीएम श्रीमती शिवानी जयसवाल से मुलाकात कर, लखनपुर उदयपुर में कृषि कार्य से अवगत कराते हुए लखनपुर उदयपुर , विकासखंड में उचित सर्वे कराकर सूखाग्रस्त घोषित करने मांग रखी हैं। भाजपा नेता , गोपाल सिन्हा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लखनपुर उदयपुर को सूखाग्रस्त नहीं किया जाता है तो , आने वाले समय में चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही, भाजपा नेता ने , क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि लखनपुर उदयपुर , विकासखंड में अकाल और सूखाग्रस्त की स्थिति होने के बावजूद उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से किसी तरह का कोई वार्तालाप नहीं किया गया और ना ही इस संबंध में उनके द्वारा जिला प्रशासन से चर्चा नहीं कि गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button