पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ सजायाफ्ता कैदी….मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के कैदी वार्ड में था भर्ती
अम्बिकापुर:सजायाफ्ता कैदी अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के जेल वार्ड से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है। कैदी के फरार होने से जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है पुलिस के आला अधिकारी चिकित्सालय के जेल वार्ड पहुंच कर विवेचना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 9:00 बजे जेल वार्ड में भर्ती दो कैदियों में से एक कैदी को नहला ने के लिए ले जाया गया था इसी दौरान दूसरा कैदी मौके का फायदा उठाकर अस्पताल के जेल वार्ड से फरार हो गया इस घटना से सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है फरार कैदी के संबंध में बताया गया कि उसका नाम दिल भरन उस जोधा 40 वर्ष का है जो सूरजपुर जिले के झिलमिल थाना अंतर्गत ग्राम करैटी बी का रहने वाला है उसे धारा 540,376 (2)(1),376(2)(2)323, धारा 6 लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत सजा 7 वर्ष कठोर कारावास आजीवन कारावास सश्रम कारावास के तहत 27 फरवरी 2020 3 मई 2020 को उप जेल सूरजपुर से स्थानांतरण पर प्रवेश हुआ जिसे उपचार के लिए 3 जून को जिला चिकित्सालय के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां रहते हैं हुए वह फरार हो गया पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायजा लिए। लेकिन इस घटना से जेल की सुरक्षा पर बड़ी चूक मानी जा रही है