
बिलासपुर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को मूल्यांकन के आधार पर बगैर परीक्षा पास कर दिए जाने घोषणा किए जाने के बाद अब इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक के छात्रों ने भी जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की है । बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि इंजिनियरिंग करने वाले बहुत से छात्र ग्रामीण परिवेश से आते हैं ,जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी ठीक से ना होने का कारण उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई ठीक से नहीं की है। जिससे उनका कोर्स अधूरा रह गया है अतः सीएसवीटीयू को आदेश दिया जाए की इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाए ।