जशपुर जिला अब प्रदेश का सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज वाला जिला
जशपुर: जशपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है । कल 20 पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही जशपुर जिला सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में बिलासपुर को पीछे छोड़कर छत्तीसगढ़ में टॉप पर पहुंच गया । कल शाम को जशपुर जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई कुछ देर बाद 14 से बढ़कर यह संख्या 17 हो गई अब यह आंकड़ा बढ़कर 20 की संख्या में आ गया है जसपुर जिले में इन 20 मरीजो के मिलने के बाद जिले में कुल 72मरीज के साथ प्रदेश में टॉप में आ गया है।। जशपुर जिले की बात करे तो कल रात तक जिले में मिले २० मरीजो में से पत्थलगांव ब्लॉक से 7 बगीचा से 7 कुनकुरी से 2 व दुलदुला से 4 कोरोनावायरस के संक्रमित मिले। जशपुर जिले में बगीचा से 7 पत्थलगांव में मयूरनाचा से दो व मठपहाड़ से तीन ,छातासरई से दो एवं बगीचा ब्लॉक में गम्हरिया,बूढ़ाडाँड़,रंगोला ,कलिया, पतराटोली महुआ डीह, दुलदुला ब्लॉक में शिमडा में दो ,,पकरीकछार में दो एवं कुनकुरी में करचटोली व रायकेरा में एक-एक मरीज मिले हैं।