धूल के गुबार से नगरवासी सहित राहगीर परेशान
लखनपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर के लखनपुर के मध्य बाजार में आधी अधूरी सड़क निर्माण के कारण बेहताशा उड़ती धूल के गुब्बारे के कारण व्यवसाई पूरी तरह से हल्का व परेशान है ठेकेदार के द्वारा सड़क पर उड़ते धूल के रोकथाम के लिए नाही पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिसके कारण कई व्यवसाई इससे नाराज होकर चक्का जाम करने की बात भी कही जा रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर में विगत 3 वर्षों से सड़क निर्माण कार्य के कारण आए दिन क्षेत्रवासियों को कहीं दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ा जिससे कई लोगों की जान भी गंवानी पड़ी और कहीं उड़ती धूल के गुब्बार ओं के स्वास संबंधी बीमारियों से ग्रसित हो रहे है।
गौरतलब बात यह है कि-
राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर के लखनपुर मध्य बाजार में विगत दिनों से अधूरे सड़क निर्माण और ठेकेदार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कर्मचारियों की गैर जिम्मेदाराना कार्य प्राणी से क्षेत्रवासियों को इन दिनों जानलेवा उड़ती धूल के गुब्बार ओं के कारण व्यवसायियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए लखनपुर के व्यवसाय कई बार उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दी गई परंतु अभी तक जानलेवा उड़तीधूल के गुब्बारओं के कारण निजात नहीं मिल पाया है जिसके कारण व्यवसायियों के द्वारा संगठित होकर उक्त ठेकेदार और प्रशासन के खिलाफ आने वाले दिन सोमवार को लिखित आवेदन देकर एकजुट होकर प्रशासन एवं एनएस ठेकेदार के खिलाफ चक्का जाम करने की बात कही जा रही है जिस तरह से उड़ती धूल के गुब्बार ओं के कारण व्यापारियों को अपने अपने प्रतिष्ठानों में बैठना दुबर हो गया है और वही जानलेवा उड़ती धूल के गुब्बार ओं के कारण इससे होने वाली सांस की नाना प्रकार की बीमारियों से भी लोग ग्रसित हो रहे हैं ।
एनएच के ठेकेदार की लापरवाही केअधूरे सड़क निर्माण में निरन्तर पानी का छिड़काव नहीं करने के कारण लगातार उड़ रहे हैं धूल के गुब्बारे।
जिस तरह से एनएच के अधूरे सड़क निर्माण के कारण जानने व उनके उड़ते धूल के गुब्बार ओं के कारण व्यवसायियों को काफी खासी नुक्सान व्यापार में भी इसका प्रभाव सीधे पड़ रहा है जिसके कारण यह एक बड़ा फैसला लिया गया है कि बीते दिन सोमवार को तहसील कार्यालय में पहुंच सरगुजा कलेक्टर के नाम से उक्त एनएच ठेकेदार एवं आला अधिकारियों के विरोध में चक्काजाम किया जाएगा और जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।