कोरबा
यातायात सुरक्षा एवं कोरोना सप्ताह का आयोजन…
विनोद शुक्ला हिंद शिखर ब्यूरो कोरबा ।जिला यातायात सुरक्षा एवं कोरोना सप्ताह’’ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सप्ताह भर इस रथ के माध्यम से जिले के सभी थाना क्षेत्रों व ग्रामों का भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देने के साथ साथ वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम एवं उससे बचाव के तरीको के बारे में अवगत कराया जावेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा मिडिया के लोग उपस्थित थे।