पत्नी से झगड़ा, निर्दयी पिता ने अपने दूधमुहे बच्चे पर निकाला गुस्सा ,टांगी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
विजय शर्मा, कापू । पत्नी से झगड़ा होने पर निर्दयी पिता ने अपने दूधमूहें में बच्चे की टांगी से मारकर हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.05.2021 को थाना कापू अन्तर्गत ग्राम कमरई के कोटवार उजित राम चौहान के द्वारा थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक धनीराम राठौर को सूचना दिया कि ग्राम कमरई मांझापारा निवासी धोनू राम मांझी के द्वारा अपने बेटे राकेश मांझी (उम्र 09 माह लगभग) की टांगी से पेट में मारकर हत्या कर दिया है । सूचना तस्दीक पर कापू प्रभारी स्टाफ के साथ ग्राम कमरई पहुंचे, घटना की सूचना सही पाई गई । आरोपी धोनू राम मांझी उसके बेटे की हत्या कर दिया था, मर्ग पंचानामा की कार्यवाही कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसके अपराध कबूलनामे के बाद अप.क्र. 60/2021 धारा 302 ताहि में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
घटनास्थल पर मृतक के दादा तिहारू राम मांझी पिता स्व.बंधन राम मांझी उम्र 52 वर्ष ग्राम कमरई मांझापारा थाना कापू बताया कि दिनांक 29.05.21 को सुबह लगभग 11.00 बजे धोनू राम अपनी पत्नी से खाना मांगा उसकी पत्नी बोली अभी खाना नहीं बनाई हूं, उस समय उसकी पत्नी अपने बेटे राकेश मांझी को दूध पिला रही थी । खाना नहीं बनाने की बात पर गुस्से में आकर धोनू उसकी पत्नी को टांगी से मारने के लिये दौड़ाया, तब उसकी पत्नी बेटे को वहीं छोड़कर घर से बाहर भागी तो धोनू राम अपना गुस्सा बेटे के पेटे में टांगी मारकर निकाला, हत्या के अपराध में आरोपी *धोनूराम मांझी पिता तिराहू मांझी उम्र 20 वर्ष* को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।