उरगा पुलिस द्वारा 70 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त ,दो आरोपी गिरफ्तार
विनोद शुक्ला हिंद शिखर ब्यूरो कोरबा। उरगा जिला कोरबा ( छ.ग. ) थाना उरगा पुलिस द्वारा 70 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब जप्त किया गया । दो आरोपियों को न्यायिक रिमाड पर जेल दाखिल किया जा रहा है । अपराध कारित करने में उपयोग कि गई एक नग मोटर सायकल को जप्त किया गया । अप.क.- 121/2021 धारा 34 ( 2 ) , आबकारी एक्ट । नाम आरोपी- : – 01. सोनित चौहान पिता भुनेश्वर लाल चौहान उम्र 22 वर्ष साकिन साजापानी थाना उरगा जिला कोरबा ( छ 0 ग 0 ) 02. विकास कुमार पिता सरन सिंह कंवर उम्र 22 वर्ष साकिन साजापानी थाना उरगा जिला कोरबा ( छ 0 ग 0 ) 000 श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान् अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री किर्तन राठौर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू के निर्देशन में थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने एवं विक्रय करने वाले विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा जिसके मद्दे नजर थाना उरगा पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि संतरा रंग के मोटर सायकल में ग्राम भैसमा की ओर से उरगा रेल्वे फाटक तरफ कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से हाथ भट्टी का बना हुआ अपने पास रख कर परिवहन कर रहे है । सूचना की तस्दीक हेतु थाना उरगा से टीम बनाकर रवाना किया गया टीम द्वारा मौके पर पहुचकर रेड कार्यवाही किया गया रेड करने पर दो व्यक्ति संतरा रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एजी 8277 के बीच में रखे दो प्लास्टिक की बोरी दोनो में 35-35 लीटर कच्ची महुआ शराब ( जुमला 70 लीटर ) मिला दोनो व्यक्तियों का नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. सोनित चौहान पिता भुनेश्वर लाल चौहान उम्र 22 वर्ष साकिन साजापानी थाना उरगा जिला कोरबा 02. विकास कुमार पिता सरन सिंह कंवर उम्र 22 वर्ष साकिन साजापानी थाना उरगा जिला कोरबा ( छ 0 ग 0 ) होना बताये । मौके पर ही दोनो को धारा 91 जा.फौ का नोटिस दिया गया जो दोनो आरोपीगण कच्ची महुआ शराब रखने के संबंध में कोई कागजात पेश नही कर पाये , जो आरोपियों के विरूद्ध अवैध कच्ची महुआ शराब रखना पाये जाने पर जुमला 70 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब एक मोटर सायकल कमांक सीजी 12 एजी 8277 को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमाडं प्राप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही की जा रही है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखनलाल पटेल के नेतृत्व में उनि प्रहलाद राठोर , सउनि राजेश तिवारी , प्र.आर. 340 राम पाण्डेय , 473 हितेश राव , आरक्षक 615 प्रकाश कुमार चन्द्रा , सैनिक 217 शातनु राजवाडे सराहनीय भूमिका रही । शराब संबंधी उक्त बड़ी कार्यवाही भविष्य में भी थाना उरगा से लगातार जारी रहेगी ।