टलेगीं या रद्द होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं? आज पीएम मोदी की मीटिंग के बाद आ सकता है फैसला
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के बोर्ड एग्जाम्स पर स्थिति जल्द ही साफ हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री और बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग में आखिरी फैसला हो सकता है सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स के मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक पहला पेपर 4 मई को है
चर्चा के लिए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और मंत्रालय के बड़े अफसरों को बुलाया गया है देश में कोरोना की नई लहर के मद्देनजर राज्य सरकारों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और नेताओं ने सीबीएसी के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने या टालने की मांग की है।
कुछ ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग
जहां कुछ छात्र परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करवाना चाहते हैं, वहीं कुछ चाहते हैं कि परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाई जाए. कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जो साल 2020 की NEET परीक्षा का हवाला देकर ऑफलाइन परीक्षा ही देना चाहते हैं. उनका तर्क है कि मेहनती छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का उतना महत्व नहीं है, जितना कि ऑफलाइन परीक्षा का है. इसलिए वे परीक्षा केंद्र में जाकर ही परीक्षा देना चाहते हैं.