पेमेंट लेकर लौट रहे कर्मचारी की आंख में मिर्च पाउडर डाल आठ लाख रुपये लूटे ..48 घंटे बीतने के बाद पुलिस के हाथ खाली..पुलिस ने कहा जल्द पकड़े जाएंगे मुजरिम
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव । तमता पंडरीपानी के रास्ते पर पान मशाला व जनरल सामग्री के थोक विक्रेता का कर्मचारी जब पेमेंट लेकर लौट रहै था तभी पंडरीपानी के समीप स्वराज माजदा के चालक कर्मचारी कुलोमणि यादव की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 8 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कर्मचारी ने बताया की वह पत्थलगांव निवासी अरुण गुप्ता पिता स्व . शिवप्रसाद गुप्ता के यहा कर्मचारी है अपने मालिक के स्वराज माजदा में माल लोडकर जशपुर गया था वसूली कर जब चालक कुलोमणी यादव निवासी घरजियाबथान जब बुढ़ानाला पण्डरीपानी के पास पहुंचा ही था तभी 2 अज्ञात व्यक्ति दवारा गाड़ी रोककर आंख में मिर्ची पावडर डालकर माजदा गाड़ी एवं गाड़ी में रखे वसुली के रकम 8.32.085 / – रूपये को लूट ले गए। लूटेरे गाड़ी लेकर तमता की ओर भाग गए बाद में उसने घटना की जानकारी फोन पर अपने मालिक को दी उसके बाद जब आसपास के ग्रामीणों के साथ कुछ भी किया जाने पर रास्ते में माजदा गाड़ी खड़ी मिली तब तक आरोपी फरार हो चुके थे ।
लाखों रुपए की वसूली लेकर अकेले लौट रहा था कर्मचारी
विदित हो कि पत्थलगांव क्षेत्र पूरे जसपुर जिले का सबसे बड़ा व्यवसाय क्षेत्र माना जाता है यहां रोजाना ही व्यवसायियों के कर्मचारियों द्वारा लाखों रुपए नकदी लेकर लाइन जाकर वसूली का कार्य किया जाता है बगैर सुरक्षा के ही लाखों रुपए की रकम लेकर लौट रहे व्यवसाई एवं कर्मचारियों के साथ कई मर्तबा इस तरह की लूट की वारदात सामने आने के बावजूद भी बगैर सुरक्षा के उपाय के ही लाखों रुपए का आवागमन किए जाने से इस तरह की घटनाएं घटित होना आम हो चला है।
2015 में भी कांसाबेल थाने में इस व्यक्ति से ही लूट की हुई थी घटना
2015 में पोखरों के पास इस व्यक्ति से लाखों रुपए की कट्टाअड़ा कर लूट की घटना हुई थी ।वहीअभी की घटना में लूटे गए व्यक्ति से ही पूर्व में भी कट्टा हटाकर लाखों रुपए की लूट हुई थी जिस घटना की भी पुलिस ने आज तक पर्दा नहीं हटाया दुबारा भी उसी व्यक्ति से पुनः हो गई लूट की घटना। देखना यह है कि पुलिस अब इस लूट के मामले को कब सुलझा पाती हैं या 2015 में हुई लूट की घटना की तरह मामले पर पर्दा डल जाएगा??