कोरबा
कोरबा ब्रेकिंग : देर शाम हुए सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत.. पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज.
विनोद शुक्ल, ब्यूरो चीफ कोरबा : कल देर शाम रलिया हरदीबाजार मार्ग पर हुए सड़क हादसे में पुलिस ने सड़क पर ब्रेकडाउन हुई ट्रेलर के खिलाफ मामला दर्ज किया है, बताया जा रहा है कि रलिया निवासी राम राठौर अपने परिचित जवाहर के साथ हरदीबाजार की और जा रहे थे, उसी दौरान सड़क किनारे ब्रेक डाउन स्थिति में खड़ी ट्रेलर को ओवर टेक कर रहे थे, सामने से किसी अन्य वाहन के आ जाने से उसकी रोशनी की वजह से ट्रेलर उन्हें दिखाई नही दि और वे ट्रेलर के पीछे जा घुसे, सड़क मे गम्भीर रूप से घायल हो गए, 112 व हरदीबाजार चौकी को तत्काल सम्पर्क किया गया, राम राठौर को अधिक चोट लगने की वजह से कोरबा जिला अस्पताल ले जाया गया परन्तु उसने वहा दम तोड़ दिया। सड़क पर खड़ी ट्रेलर व ट्रेलर चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।