देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यलय कोठीघर में कार्यक्रम का आयोजन

अम्बिकापुर/ देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यलय कोठीघर में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी का उल्लेखनीय योगदान रहा है। जब देश को अंग्रेजों से आज़ादी मिली तब देश की सरकार के पास कई चुनौतियां थी, ऐसे में सरकार को सही दिशा देने एवं आज़ादी के दौरान उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हुए उन्होंने आज़ादी की लड़ाई के दौरान पार्टी को नई दिशा दी और राष्ट्रपति बनने के पूर्व देश के मंत्रिमंडल में भी शामिल हुए, उनका योगदान देश के लिए अमूल्य है। प्रदेश सचिव द्वितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने सरगुजा का भी अपने राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान दौरा किया, यहां वे पंडो समाज के बीच रहे, उन्हें अपना दत्तक पुत्र घोषित किया, यह सरगुजा के लिए भी अपने आप में एक उपलब्धि रही। इस दौरान अतुल तिवारी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, नुरुल अमीन सिद्दीकी, परवेज खान, सैयद अख्तर, शिवेश सिंह, अमित सिंह, कमल सेन, शेख नसीमा, अविनाश प्रियांशु सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।