इलाज के लिए अंबिकापुर के कोविड-19 अस्पताल ले जाते 11 वर्षीय बालिका की कोरोना से मौत
हिंद शिखर न्यूज अंबिकापुर सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमण से बढ़ते मौत के बीच कल एक 11 वर्षीय बालिका की कोरोनावायरस से मौत की खबर आ रही है स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के भटगांव बंसीपुर निवासी बालिका की तबीयत खराब होने पर 2 दिनों पूर्व अंबिकापुर के होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया था बालिका शुगर सहित अन्य बीमारी से ग्रसित थी. होलीक्रॉस अस्पताल में बच्ची का कोरोना टेस्ट कराया गया था जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बालिका को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रिफर कर दिया गया बालिका के परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जा ही रहे थे कि रास्ते में बालिका की मौत हो गई 11 वर्षीय बालिका की कोरोना से मौत का संभवत यह सरगुजा संभाग का पहला मामला है।