जजावल कंटेन्मेंट चंदौरा में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों का मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने हौसला अफजाई करते हुए सभी को गुलाब फूल देकर इनके जज्बे को किया सलाम
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।कोविड-19 जजावल कंटेन्मेंट के चंदौरा कंट्रोल रूम में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों का जिला मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने हौसला अफजाई करते हुए सभी को गुलाब फूल देकर इनके जज्बे को सलाम किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कोरोना की लड़ाई में हमेशा आपके साथ खड़ा हूं, मुझसे जिस प्रकार की भी मदद चाहिए,कभी भी मुझे याद कर सकते हैं।
प्रतापपुर ब्लॉक के जजावल राहत शिविर में ग्रामीणों को सुरक्षित रखने बड़ी संख्या में अधिकारी- कर्मचारियों की टीम जजावल कंटेन्मेंट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस व अन्य विभाग शामिल है।इनकी मेहनत के कारण ही क्षेत्र से कोरोना का डर खत्म हुआ है और आम लोगों में विश्वास बढ़ा है।आज इन्हीं अधिकारी कर्मचारियों के बीच जिला मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव एवं कांग्रेस पदाधिकारी बनवारी लाल गुप्ता के साथ पहुंचकर उनका हौसला अफजाई करते हुए सभी को गुलाब फूल देकर उनके जज्बे को सलाम किया।इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने कहा कि यहां पर सेवा करने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारियों के जज्बे को मैं सलाम करता हूं, आप लोग खुद की जान की परवाह किये बिना ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, प्रारंभिक तौर पर एक बड़े डर के बावजूद आज हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो इसके पीछे आप लोगों की मेहनत है।आप लोग यहीं नहीं रुके हैं और लगातार पूरे क्षेत्र को ज्यादा सुरक्षित करने अपना प्रयास और मेहनत कर ही रहे हैं।उन्होंने कहा कि मैं कोरोना की लड़ाई में हमेशा आपके साथ खड़ा हूं मुझसे जिस प्रकार की मदद चाहिए, कभी भी मुझे याद कर सकते हैं।इस दौरान एसडीएम सीएस पैकरा, एसडीओपी राजेश पाटनवार, बीएमओ डॉ राजेश श्रेष्ठ, सीईओ निजामुद्दीन, चंदौरा थाना प्रभारी त्रिपाठी, बीपीएम सतीश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग के राजेश वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।