कोरबा : शहर में पटाखे से होने वाले प्रदूषण का जांच कराने तैनात होंगे चार मशीन.. रात्रि दस बजे के बाद पटाखे चलाने की अनुमति नहीं.
विनोद शुक्ला हिंद शिखर न्यूज़ कोरबा/ औद्योगिक नगरी कोरबा में पटाखे से होने वाले प्रदुषण का पता लगाने के लिए चार मशीन लगाई जायेगी। कोरबा के अलावा उपनगरी इलाके में भी मशीन तैनात रहेगी।
कोरोना काल में शासन ने दीपावली पर दो घंटे ग्रीन पटाखे चलाने का अनुमति दी है लेकिन लोग देर रात तक पटाखे चलाते है. इसकी वजह से कोरबा में व्यापक स्तर पर प्रदुषण होता है वही वायु व ध्वनि मानक से अधिक हो जाता है इससे लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ पर्यवरण संरक्षण मंडल ने प्रदुषण मापक यंत्र शहर व उपनगरी में लगाने का निर्णय लिया है। यह यंत्र ट्रांसफोर्ट नगर, तहसील कार्यालय कोरबा, जमनीपाली और बालको में तैनात किया जायेगा। पटाखे से होने वाले वायु व ध्वनि प्रदुषण का मापक कलेक्ट किया जाएगा हालांकि पिछले वर्ष सर्वाधिक प्रदुषण ट्रांसपोर्ट नगर में रिकार्ड दर्ज किया गया था। इस सम्बन्ध में मंडल अधिकारियो का तर्क यह था कि ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में भारी वाहन होकर गुजरती है इसकी वजह से निर्धारित मानक से अधिक प्रदुषण दर्ज की गयी थी, वही मण्डल अधिकारियों ने बताया है कि चिकित्सालय, न्यायालय, प्रशासनिक कार्यालय, स्कूल सहित अन्य साइलेंट इलाके में पटाखे चलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी साथ ही सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के तहत रात्रि दस बजे के बाद पटाखे चलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी, इन पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस, निगम व मंडल की संयुक्त टीम गठित की जा रही है।