अम्बिकापुर

तिब्बती समुदाय द्वारा मैनपाट के गरीब बच्चों को जूते एवं गर्म कपड़ो का वितरण…इस अवसर पर जनपद सीईओ , बी ई ओ सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद

महेश यादव हिंद शिखर न्यूज़ मैनपाट/ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोनम लामा द्वरा निःशुल्क चप्पल का वितरण किया गया तिबत्ति लामा सोनम जमसो द्वरा विगत वर्ष लगभग 2500 स्कूली बच्चों को निःशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया था,एवं बच्चों से पूछा गया कि अगले वर्ष आपलोगो को क्या चाहिए जबाब में बच्चों द्वरा चप्पल की मांग की गई थी,बच्चों को किये गए वादा को पूरा करने के लिए वे स्वम् कॅरोना महामारी के चलते स्वम उपस्थित नही हो सके किन्तु आपने टीम को आदेशित कर आज दो संकुल सरभंजा एवं पैगा के लगभग 1175 बच्चों को चप्पल,मास्क,सेनिटाइजर,बिस्किट एवं शिक्षको को डायरी पेन का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंशिग का पालन करते हुए संम्पन कराया गया,इन कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस डी पाण्डेय, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जयगोविंद गुप्ता ,सहायक विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी तज्जमुल हसन,विकाश खण्ड श्रोत समन्वयक रमेश सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ,कार्यक्रम का संचालन काजेश कुमार घोष संकुल समन्वयक सरभंजा के द्वरा किया गय कार्यक्रम को सफल करने अजय श्रीवास्तव,देवेन्द्र पाण्डेय, कृष्णकुमार यादव, कुंजंग शीरींग,दुंधुप छेपल छिमि मैडय का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button