
पोड़ी मोड़ (चंद्रिका कुशवाहा)-प्रतापपुर।कुछ दिन पूर्व मां महामाया शक्कर कारखाना केरता के गोदाम में शक्कर की बोरियों को रखने के दौरान बोरी गिरने से कुछ मजदूर घायल हो गए थे जिनका आज इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गई।
विदित हो कि सूरजपुर जिला के केरता शक्कर कारखाना गोदाम में शक्कर के बोरे की छल्ली लगी हुई थी, जिसे मजदूर नए बोरे में पलटी करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान छल्ली में से कई शक्कर की बोरी सरक कर उनके ऊपर आ गिरी। जिससे कई मजदूरों को चोट आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने तत्काल दो मजदूर जिनका नाम संजय व मनोहर बताया जा रहा है, उन्हें अम्बिकापुर भेज दिया था। इसके अलावा अन्य कुछ मजदूरों को मामूली चोंटे आई थी।इसी बीच मेडिकल कॉलेज केे डॉक्टरों की टीम के द्वारा एक मजदूर जिनका नाम संजय है उसकी हालत नाजुक होने की स्थिति में उसके बेहतर इलाज हेतु रायपुर भेजा गया था।जिसका आज भोर में इलाज के दौरान मौत हो गई।सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार समिति प्रबंधन द्वारा अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई है अभी तक बात को दबा कर रखी गई है।