दो हाथियों ने ली महिला की जान , गुस्साए हाथी शव के पास किसी को फटकने नहीं दे रहे हैं..
हरीश पारीक हिंद शिखर न्यूज़ कुनकुरी:- कुनकुरी से 5 किलोमीटर की दूरी पर लोटापानी गांव में दिनदहाड़े दो हाथियों ने एक महिला की जान ले ली है। गड़ाकाटा पँचायत के उपसरपंच संजय पांडे ने बताया कि महालाल की 55 वर्षीय पत्नी मनप्यारी बाई दुलदुला रोड पर सड़क से लगे जंगल में सूखी लकड़ी बीन रही थी तभी अचानक महिला पर हाथियों ने हमला कर दिया है । दोनों हाथी महिला की लाश के चिथड़े कर दिए हैं। लाश के पास हाथी काफी गुस्से में हैं और किसी को फटकने नहीं दे रहे हैं । गांव के लोग मौके पर हैं लेकिन हाथियों के गुस्से को देखते हुए उपसरपंच ने ग्रामीणों को हाथियों को खदेड़ने या उन्हें छेड़ने से मना किया है । घटना की सूचना मिलते ही वन अमला घटनास्थल रवाना हो गया है। कुनकुरी के रेंज अफसर सुरेंद्र होता ने बताया कि मौके पर पहुंचकर ही बता सकता हूँ कि हाथियों के हमले की वजह क्या थी ।