भाजपा जिलाध्यक्ष एवं नेताप्रतिपक्ष ने कलेक्टर समक्ष बहुमत सिद्ध किया
विनोद शुक्ला की रिपोर्ट जिला कोरबा
सदन में अनुमति ना मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंग, अशोक चवलानी एवं समस्त विपक्षी पार्षदो ने एजेंडे के विरोध में कलेक्टर महोदया के समक्ष 34 पार्षदों का हस्ताक्षर कर बहुमत सिद्ध किया अब समझ में आया सत्ता पक्ष के द्वारा 12 तारीख के सामान्य सभा में प्रवेश करने से क्यों षडयंत्र पूर्वक रोका जा रहा था आज विपक्षी पार्षद दल द्वारा जिले के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर महोदया से भेंट किया गया, ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उल्लेख किया गया की नेता प्रतिपक्ष समेत कुल 3 पार्षदों को एजेंडे में मत देने से रोका गया जोकि पार्षदों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है जनविरोधी एजेंडे को सत्ता पक्ष के द्वारा निजी स्वार्थ के लिए बलपूर्वक छल पूर्वक पास कराने के लिए नियम विरुद्ध सभा का संचालन किया गया अतः 34 पार्षदों ने हस्ताक्षर कर एवं माकपा के 2 पार्षदों ने सहमति देकर कुल 36 पार्षदों ने जन विरोधी एजेंडे को रद्द करते हुए सामान्य सभा को शून्य करने की मांग की l नेता प्रतिपक्ष ने कहा है तीन दिवस के अंदर जिलाधीश महोदया द्वारा यदि कार्यवाही नहीं की गई तो हम न्यायिक प्रक्रिया में जाने हेतु बाध्य होंगे आवश्यक होने पर रोड की लड़ाई भी लड़ी जाएगी । ज्ञापन देने में पार्षद साथी चंद्रलोक सिंह रितु चौरसिया प्रतिभा निखिल शर्मा शैलेंद्र सिंह नारायण महंत नरेंद्र देवांगन समेत विपक्षी पार्षद उपस्थित थे