कोरबा

Railway News: सात महीने बाद आज से चलेगी दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, सभी श्रेणियों में प्रतीक्षा सूची

विनोद शुकला कि रिपोर्ट जिला कोरबा

कोरोना संकटकाल के चलते बंद की गई दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस सात माह बाद 14 अक्टूबर को दुर्ग से स्पेशल बनकर छूटेगी। इस ट्रेन की सभी श्रेणी की बर्थ में जगह नहीं है। यात्री प्रतीक्षा सूची में हैं। अमरकंटक एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों की स्थिति भी कुछ इसी तरह है।
कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च के बाद से रेलवे ने सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। अब यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिन रेल मार्गों पर परिचालन पहले से शुरू हो गया है, उनमें स्थिति सामान्य है, लेकिन वर्तमान में जिनके परिचालन की घोषणा हो रही है, उनमें बर्थ को लेकर मारामारी है। इनमें दो ट्रेन प्रमुख हैं। दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस का परिचालन हाल ही में शुरू हुआ है। लेकिन इस ट्रेन की किसी भी श्रेणी में बर्थ नहीं है।
इससे बदतर स्थिति सारनाथ एक्सप्रेस की है। यह ट्रेन सात महीने बाद 14 अक्टूबर को दुर्ग से छूटकर रायपुर पहुंचेगी, फिर बिलासपुर व उसलापुर ठहरते हुए गंतव्य तक सफर तय करेगी। इस ट्रेन की काफी मांग थी। खासकर अस्थि विसर्जन को प्रयागराज जाने वाले यात्री इसमें ज्यादा सफर करते हैं। यही वजह है कि एक- एक कर यात्रियों ने एसी-1 से लेकर स्लीपर यहां तक सेकंड सिटिंग तक में बर्थ का आरक्षण करा लिया है। सारनाथ एक्सप्रेस में सबसे अधिक यात्री प्रयागराज और बनारस के होते हैं।

सारनाथ में सफर करने के लिए यात्रियों में मारामारी की नौबत इसलिए बढ़ गई है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है और त्योहारी सीजन भी है। अभी तक रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के किसी भी बड़े स्टेशन से बिहार, उत्तप्रदेश के लिए कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चल रही हैं। लिहाजा उत्तप्रदेश, बिहार के साथ मध्यप्रदेश के सतना, रीवा के यात्री भी सारनाथ एक्सप्रेस में सफर करने के लिए टिकट बुक करा रहे हैं।

सामान्य परिचालन के दौरान भी इस ट्रेन की यही स्थिति रहती थी। इसके अलावा मुंबई मेल में 50, लिंक एक्सप्रेस में 30, अहमदाबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची 40 तक पहुंच गई हैं। दुर्ग-अंबिकापुर, दुर्ग-पुरी में फिलहाल बर्थ खाली है, जबकि राजधानी एक्सप्रेस, गांधीधाम-पुरी, सिकंराबाद-दुर्ग, सूरत-पुरी स्पेशल की बुकिंग सामान्य है।

छपरा से छूटी, आज पहुंचेगी रायपुर

छपरा-दुर्ग सारनाथ स्पेशल बनकर मंगलवार को छपरा से रवाना हुई। यह ट्रेन सुबह बिलासपुर से रायपुर होकर दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। हालांकि पहले दिन रायपुर आने के लिए इस ट्रेन में कितने यात्री सवार हुए है, यह स्पष्ट नहीं हो सका। लेकिन धीरे- धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ने वाली है। 17 से 19 अक्टूबर तक इस ट्रेन में सेकंड व थर्ड एसी बर्थ खाली है।

सारनाथ व अमरकंटक एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची

02853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस

तारीख एसी-1 एसी-2 एसी-3 स्लीपर सेकंड सीटिंग

14 अक्टूबर 02 09 10 41 24

15 अक्टूबर 01 06 05 46 11

16 अक्टूबर 05 02 10 28 13

17 अक्टूबर 01 01 10 11

18 अक्टूबर 01 02 02 9 बर्थ उपलब्ध

05160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस

14 अक्टूबर 01 07 09 29 11

15 अक्टूबर 01 03 05 20 04

16 अक्टूबर 01 01 04 19 06

17 अक्टूबर 09 06 01 16 01

18 अक्टूबर 03 07 02 12 बर्थ उपलब्ध

हावड़ा-पुणे दूरंतो कल से

हावड़ा से पुणे के बीच चलने वाली एसी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 15 अक्टूबर से होगा। यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए इसे 02222/02221 नंबर से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गुरुवार को हावड़ा से पुणे के लिए सुबह 8.25 बजे रवाना होगी। वहीं शनिवार 17 अक्टूबर को पुणे से हावड़ा के लिए दोपहर 15.15 बजे छूटेगी। दौड़ जंक्शन स्टेशन को छोड़कर पहले की तरह अन्य सभी स्टेशनों में यह ठहरेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button