मैनपाट में युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

महेश यादव हिंद शिखर न्यूज़ मैनपाट। मैनपाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 20 वर्षिय युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले मे पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सिमोन तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया है । ज्ञात हो कि पीड़िता और उसकी माँ ग्राम नर्मदापुर दांतीढाब की निवासी द्वारा थाना आकर शिकायत दर्ज कराई किं दिनांक 29 सितंबर के शाम लगभग 07 बजे युवती अपनी सहेली के साथ घर आ रही थी तभी गांव का सिमोन तिग्गा के द्वारा स्कूल के पीछे ले जाकर युवती के जबरन शारीरिक सबंध बनाया और धमकी दी कि हल्ला करेगी तो जान से मार दुंगा।
दो तीन घंटे बाद आरोपी सिमोन तिग्गा लडकी को
घर ले गया और दोबारा जबरन शारीरिक सबंध बनाया और लडकी को घर से बाहर नही निकलने दे रहा था। दूसरे दिन पिड़िता की मां पूछते पूछते सिमोन की घर आई उसकी मां से पूछी तो उसने बताया कि तुम्हारी बेटी ईधर है युवती द्वारा अपने मां पिता आपबीती बताने पर उन्होंने कमलेश्वर पुर थाना आरोपी के खिलाफ खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सिमोन तिग्गा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक सुजीत पाल सिंह मकरध्वज सिंह अमित टोप्पो प्रदीप सिंह अंजना लकड़ा सक्रिय रहे।